BPSC 68th PT Result 2023 : 68वीं पीटी का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना परिणाम
BPSC 68th Prelims Result: बिहार लोक सेवा आयोग 27 मार्च सोमवार को बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.
By Anand Shekhar | March 27, 2023 4:13 AM
BPSC 68th Prelims Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. आयोग ने रविवार को बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं.
10 गुना दिया जाएगा रिजल्ट
बिहार के 38 जिलों में 12 फरवरी को आयोजित बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा में इस वर्ष 2.57 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जबकि रिक्तियां सिर्फ 324 हैं.
26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
पीटी का रिजल्ट निकलने के बाद सफल अभ्यर्थी 68 वीं मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. जो की बीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को होगी. परिणाम आने के बाद जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. जिसके बाद 11 अगस्त को उसका साक्षात्कार शुरू होगा और नौ अक्तूबर को अंतिम रिजल्ट निकलेगा.