हालांकि इसमें आपत्ति दर्ज सभी 68 प्रश्नों के सामने आयोग ने आपत्ति से सहमत नहीं होने की वजह भी बतायी है और इस संदर्भ में विशेषज्ञ समिति द्वारा विचार के बाद प्रस्तुत तथ्यात्मक आधार और तर्क भी दिये हैं. दूसरी प्रोविजनल आंसर-की में 150 प्रश्नों में जिन 82 प्रश्नों पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करायी गयी है, उनके सामने आयोग ने यह भी स्पष्ट उल्लेख किया है और उनके उत्तर को अंतिम रूप से आदर्श उत्तर घोषित किया है .
34 परीक्षार्थियों ने फिर दर्ज करायी आपत्ति
पहली बार आपत्ति दर्ज करवाने वाले 152 परीक्षार्थियों में 34 अपनी आपत्ति पर आयोग के द्वारा विचार के बाद उसे खारिज करने के तर्क से सहमत नहीं थे . लिहाजा चार मार्च को जारी दूसरी प्रोविजनल आंसर-की पर उन्होंने फिर से आपत्ति दर्ज करायी है. अब इन आपत्तियों में प्रस्तुत तथ्यों पर नये सिरे से विचार के बाद आयोग की 10 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी. उसके बाद अंतिम रूप से आयोग द्वारा 68वीं पीटी की आंसर-की निर्धारित होगी और उसके आधार पर परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट का मूल्यांकन होगा.
27 मार्च को निकलेगा पीटी का रिजल्ट
14 मार्च तक फाइनल आंसर-की बना ली जायेगी और उसके बाद दो-तीन दिनों के भीतर उसके आधार पर ओएमआर शीट का मूल्यांकन आरंभ हो जायेगा. अगले 10 दिनों में इसे पूरा कर 27 मार्च को 68वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
Also Read: बिहार में आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के तहत नये भवनों का होगा निर्माण, समाज कल्याण विभाग ने निकाली अधिसूचना