BPSC 69वीं कंबाइंड इंटीग्रेटेड पीटी परीक्षा की रिक्ति में हुआ इजाफा, कल से करें ऑनलाइन आवेदन

बीपीएससी 69 वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. यह परीक्षा अब तक ली जाने वाली चार अलग अलग परीक्षाओं के लिए एकीकृत रुप से ली जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 2:45 AM
feature

BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69 वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्ति में 33 पदों का इजाफा हुआ है और 346 से बढ़कर यह 379 हो गयी है. शनिवार 15 जुलाई से इसका ऑनलाइन आवेदन शुरु होगा जो 5 अगस्त तक जारी रहेगा. यह परीक्षा अब तक ली जाने वाली चार अलग अलग परीक्षाओं के लिए एकीकृत रुप से ली जा रही है. नयी रिक्तियों के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक, काराधीक्षक, सहायक निबंधक सहयोग समितियां और पुलिस उपाधीक्षक परिचालन के पदों को एकीकृत परीक्षा में शामिल किया गया है जबकि अधीक्षक मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन सेवा के रिक्तियों की संख्या में वृद्धि की गयी है. एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को इस परीक्षा के आयोजित होने की संभावना है. 15 नवंबर को पीटी का रिजल्ट निकलेगा और 9 से 16 दिसंबर तक इसकी मुख्य परीक्षा होने की संभावना है

सीडीपीओ उम्र सीमा की गणना अब एक वर्ष पीछे से

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के उम्र सीमा की गणना में अब एक वर्ष पीछे से की जायेगी. एकीकृत 69वीं संयुक्त पीटी परीक्षा में शामिल अन्य तीन परीक्षाओं के लिए उम्र सीमा की गणना की तिथि एक अगस्त 2023 होगी वहीं सीडीपीओ के लिए गुरुवार को नोटिश निकालकर इस गणना तिथि को एक अगस्त 2022 कर दिया गया. सूत्राें की मानें तो ऐसा उन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए किया गया है जो इस परीक्षा के शेडयूल के लगभग एक वर्ष लेट होने के कारण अपने सभी अवसर का इस्तेमाल नहीं कर सके हैं.

120 मिनट में 150 prप्रश्नों का देना होगा जवाब 

बीपीएससी 69 वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत चार परीक्षाओं (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, पुलिस उपाधीक्षक तकनीक, सीडीपीओ और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी) के लिए ली जा रही पहली कॉमन पीटी में निगेटिव मार्किंग लागू होगी. प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की संख्या 10 गुणी होगी.

इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न 

  • प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान,

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं,

  • भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं,

  • सामान्य भूगोल,

  • बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहां की महत्वपूर्ण नदियां,

  • भारत की राजव्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था,

  • आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन,

  • भारत के राष्ट्रीय आंदोलन,

  • बिहार का योगदान तथा सामान्य मानसिक योग्यता को जांचने वाले प्रश्न होंगे

न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 

  • सामान्य वर्ग के लिए 40 फीसदी,

  • पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 फीसदी,

  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 फीसदी,

  • एसी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 फीसदी मार्क्स क्वालिफाइंग होगा

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति: भाषा के दोनों सेक्शन को मिलाकर लाने होंगे कितने अंक, जानें एक्सपर्ट से…
आवेदन शुल्क 

विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. अब कुल 346 रिक्तियों की जगह 379 पदों पर नियुक्ति होगी. परीक्षा दो या अधिक पालियों में ली जा सकती है. परीक्षा शुल्क बिहार राज्य के एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये, जबकि सामान्य और अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये होगा. आवेदन में आधार नहीं देने वालों को बायोमीटरिक शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे.

सीटों में हुई बढ़ोतरी 

  • अधीक्षक मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन- 3

  • पुलिस उपाधीक्षक-17

  • काराधीक्षक-4

  • सहायक निबंधक सहयोग समितियां -7

  • पुलिस उपाधीक्षक परिचालन -2

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version