पटना. शुक्रवार को पटना के 28 सेंटर समेत प्रदेश के 151 सेंटर पर सहायक बीपीएससी पीटी परीक्षा होगी. प्रदेश के सभी 38 जिला मुख्यालयों में इसका सेंटर दिया गया है. 44 रिक्तियों के लिए इस परीक्षा में 86 हजार छात्र शामिल होंगे. इसमें अभ्यर्थी तीन पुस्तकें ले जा सकेंगे. ये तीन पुस्तकें तीन अलग अलग खंडों से प्रति खंड एक पुस्तक होगी. इनमें एक पुस्तक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए और एक सामान्य विज्ञान के लिए होगी. पुस्तकों में एनसीइआरटी, बीएसइबी, आइसीएसइ एवं अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे. अन्य पब्लिकेशन के किताबों को सेंटर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें