बिहार में ‘गुरुजी’ बनने जेल से एग्जाम सेंटर पहुंचा अभ्यर्थी, हाथ में लगी रही हथकड़ी..
BPSC Teacher Exam: बिहार में बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया है. इस बीच वैशाली से एक तस्वीर सामने आई है. इसमें एक अभ्यर्थी हथकड़ी के साथ नजर आ रहा है. मुजफ्फरपुर जेल से यह हाजीपुर में परीक्षा देने पहुंचा.
By Sakshi Shiva | August 25, 2023 2:12 PM
BPSC Teacher Exam: बिहार में बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की भर्ती ली जा रही है. इस बीच वैशाली से एक तस्वीर सामने आई है. इसमें एक अभ्यर्थी हथकड़ी के साथ दिखाई दे रहा है. मुजफ्फरपुर जेल से यह हाजीपुर के एग्जाम सेंटर में परीक्षा देने पहुंचा. मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा से हाजीपुर यह परीक्षार्थी हथकड़ी के साथ परीक्षा देने पहुंचा. हाथ मे हथकड़ी के साथ चार वर्दी वाले पुलिस अभ्यर्थी के साथ नजर आए. हाजीपुर के वैशाली महिला कॉलेज में आयोजित बीपीएससी परीक्षा केंद्र से यह तस्वीर सामने आई है.
मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा से परीक्षा देने पहुंचा अभ्यर्थी
वैशाली महिला कॉलेज में शुक्रवार को चार पुलिसकर्मियों के साथ हाथ मे हथकड़ी लगाए बिहार शिक्षक भर्ती का परीक्षा देने संजीव रौशन आया. इस मामले में एसआई ने बताया कि कैदी को मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा से हाजीपुर लाया गया है. वहीं, परीक्षार्थी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. जबकि, एसआई ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि परीक्षार्थी किस मामले में जेल में बंद है. शिक्षक नियुक्ति के लिए शुक्रवार को भाषा विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इसमें ही एक अभ्यर्थी को मुजफ्फरपुर की जेल से हाजीपुर परीक्षा दिलाने के लिए लाया गया.
आज की परीक्षा प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए अनिवार्य व क्वालिफाइंग है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था बीपीएससी ने पहले ही कर ली है. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई. इसके लिए अभ्यर्थियों को नौ बजे प्रवेश कर लेना था. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 2:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेना होगा. शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब 3:30 बज से दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
25 अगस्त को पहली पाली में सामान्य अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान के लिए गुलाबी रंग के ओएमआर शीट रही. वहीं, दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन एवं विषय में पीला रंग का ओएमआर शीट रहेगी. शेष सभी अभ्यर्थियों को पिंक रंग के ही ओएमआर शीट उपलब्ध कराना है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए श्रुति लेखक मुहैया कराया जायेगा. शुक्रवार को जिले में बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज हो रही है. आंख की पुतली का मिलान करने के साथ प्रवेश पत्र का भी मिलान किया जा रहा है. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना है. एक घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा, इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.