बिहार में शिक्षकों की भर्ती हो रही है. पहले फेज के बाद दूसरे फेज की भी बहाली ली जा ही है. इन्हें सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
26 हजार शिक्षकों को यहां नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए खास तैयारी की गई है. वहीं, शिक्षकों की एंट्री भी शुरू हो चुकी है.
भारी संख्या में शिक्षक यहां पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
वाहनों के पार्किंग की गांधी मैदान के आसपास व्यवस्था नहीं है. यहां दुकान लगाने पर भी रोक है. ट्रैफिक पुलिस को भी काम पर लगाया गया है.
वहीं, अलग- अलग जिलों से शिक्षक यहां कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. जहानाबाद से आज सुबह ही नवनियुक्त शिक्षकों के बस को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
गांधी मैदान के बाहर शिक्षकों की भारी भीड़ है. इन्हें यहां एट्री दी जा रही है. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी रखने का फैसला लिया गया है. बता दें कि चयनित टीचरों में महिलाओं की संख्या अधिक है.
शिक्षक भर्ती की परीक्षा में 51 प्रतिशत महिलाओं का चयन हुआ है. मुख्यमंत्री 26 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार पटना के 2500 शिक्षकों को गांधी मैदान में ज्वाइनिंग लेटर दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जिलों के शिक्षक इसमें शामिल है.
मालूम हो कि बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती ली जा रही है. पहले फेज के बाद दूसरे फेज की भर्ती हो रही है. इन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसके बाद यह स्कूलों को ज्वाइन करेंगे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट