बिहार में गुरुवार को 850 से ज्यादा केंद्रों बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखी गयी. वहीं परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों में मायूसी देखी गयी. अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र कठिन था. प्रश्न पत्र हल करने में काफी परेशानी हुई. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने में जुट गये. अधिकांश परीक्षार्थियों का कहना था कि इस प्रतियोगिता में कट ऑफ बहुत कम रहने वाला है. वहीं परीक्षा के दौरान कई सेंटरों पर बायोमेट्रिक्स के काम नहीं करने की वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा, इस वजह से कई जगहों पर हंगामा भी हुआ.
वहीं इससे पहले परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को होटल व गेस्ट हाउस फुल हो जाने की वजह से इधर-उधर रात गुजरना पड़ा. जिन परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए होटल व लॉज मिला भी उन्हें इसके लिए दोगुणी राशि देनी पड़ी. जिन परीक्षार्थियों को होटल, गेस्ट हाउस व लॉज में रहने के लिए जगह नहीं मिली उन्होंने रेलवे स्टेशन व बस अड्डा परिसर में अपनी रात गुजारी. हालांकि कई शहरों में कुछ समाजसेवी संगठनों द्वारा छात्रों के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था की गई पर अभ्यर्थियों की संख्या इतनी थी की यह भी नाकाफी साबित हुई.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट