छूटे हुए अभ्यर्थियों की भी होगी काउंसलिंग
काउंसलिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है. इनका कहना है कि छूटे हुए अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग कराई जाएगी. इसलिए अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रकिया जारी है. 31 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी. वहीं, अलग- अलग कक्षाओं की अलग- अलग तिथी का निर्धारण किया गया है. राजधानी में गर्दनीबाग में तीन अलग- अलग केंद्र के स्थापना की गई है. बिहार के स्कूल में शिक्षकों की बहाली हो रही है. इसके लिए बीपीएससी ने परीक्षा ली थी. इसके बाद काउंसलिंग हो रही है. बता दें कि अभी सभी विषयों का रिजल्ट नहीं आया है और इसके लिए काम जारी है. धीरे- धीरे रिजल्ट की घोषणा की जा रही है.
Also Read: बिहार: नियोजित शिक्षकों की बढ़ेगी सैलरी, जानिए राज्यकर्मी बनने के बाद और क्या होगा फायदा
परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा के परिणाम की लगातार घोषणा की जा रही है. इसके साथ ही आंसर की भी जारी किया जा रहा है. शिक्षकों को जिला भी आवंटन किया गया है. यह उनके इच्छा के अनुसार चयन पर आधारित रहा है. वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा की शुरूआत सात दिसंबर से की गई थी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. 15 दिसंबर 2023 को परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई थी. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है. साथ ही काउंसलिंग भी हो रही है. 86 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली ली जा रही है. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के 11वीं और 12वीं के 20 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 22 हजार एक सौ 31 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें सबसे अधिक इतिहास के 39 सौ 36 शिक्षक सर्वाधिक है.
(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)
Also Read: बिहार: नये साल में स्कूली बच्चों के शिक्षा पर होगी सरकार की नजर, कई बदलाव की संभावना, इस फैसले से मिलेगा फायदा