BPSC TRE 3.0: इस दिन होने वाली बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा स्थगित, नई तिथि का ऐलान जल्द

बीपीएससी ने 16 मार्च को होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा स्थगित कर दी है. फिलहाल नई तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

By Anand Shekhar | March 6, 2024 7:39 PM
an image

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग ने पहले ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी थी. लेकिन बुधवार को बीपीएससी ने 16 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. बीपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि 16 मार्च को एक पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. वहीं, 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम यथावत रहेगा. अधिक जानकारी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

BPSC TRE 3.0: 15 को दो पालियों में आयोजित की जायेगी परीक्षा

15 मार्च को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. 15 को पहली पाली में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू के साथ शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय छठी से आठवीं के सभी विषय की परीक्षा होगी.

वहीं, द्वितीय पाली में सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग एक से पांच के सभी विषयों के लिए) की परीक्षा होगी. वहीं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के लिए सामान्य विषय की परीक्षा होगी.

16 को नौवीं से 10वीं के विभिन्न विषयों की होनी थी परीक्षा

16 मार्च को एक ही पाली में शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं के तहत हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 6-10वीं कंप्यूटर साइंस, संगीत, कला विषयों को छोड़कर शेष सभी विषय की परीक्षा होनी थी.

Also Read : BPSC AO Answer key 2024 Out

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version