BPSC TRE 3 Supplementary Result: TRE 3 के शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. उनकी प्रमुख मांग है कि BPSC TRE 3 परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए. सोमवार (24 मार्च, 2025) को एक बार फिर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इससे पहले भी वे कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
शिक्षा मंत्री के घर के बाहर घंटों प्रदर्शन
सोमवार को जब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अपने आवास से बाहर निकले, तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया और सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर जवाब मांगा. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों को दोहराया. कुछ अभ्यर्थियों ने गाड़ी के आगे लेटकर विरोध जताया, जिससे शिक्षा मंत्री को कुछ दूर तक पैदल ही जाना पड़ा.
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने उनसे बातचीत की और भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि नियमों के तहत जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 6421 अनुकंपा वाले शिक्षकों की बहाली सरकार पहले ही सुनिश्चित कर चुकी है और अब BPSC TRE 3 के अभ्यर्थियों के मामले में भी उचित कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने 28 मार्च को शाम 5 बजे के बाद इस मुद्दे पर ठोस निर्णय लेने की बात कही.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बच्चे को लेकर प्रेमी संग भागी पत्नी, लाखों रुपए लेकर हुई फरार
पहले रिजल्ट न जारी करने की बात कह चुके हैं शिक्षा मंत्री
हालांकि, इससे पहले शिक्षा मंत्री स्पष्ट रूप से कह चुके थे कि BPSC TRE 3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा और बची हुई सीटों को TRE 4 में जोड़ा जाएगा. अब जब उन्होंने फिर से अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि 28 मार्च को सरकार इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है और अभ्यर्थियों की उम्मीदों को किस हद तक पूरा किया जाता है.