Bihar: नौकरी मिलने के बाद भी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे BPSC टीचर, आंदोलन करने के लिए हुए मजबूर

Bihar: राज्य के शिक्षा विभाग के असंवेदनशील रवैये का खामियाजा बीपीएससी टीआरई-3 में चयनित शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र मिलने के करीब डेढ़ महीने बाद भी इन शिक्षकों को अब तक जिला और स्कूल आवंटित नहीं हुआ है.

By Prashant Tiwari | April 25, 2025 6:40 PM
an image

Bihar: बीपीएससी टीआरई-3 में चयनित शिक्षकों की स्कूल मे ज्वाइनिंग नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने 5 मई को काला मास्क लगाकर पटना मे आंदोलन करने की धमकी दी है. स्कूल मे जल्द ज्वाइनिंग की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों शिक्षकों ने बैठक की. यह बैठक बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान में की गई. इसके बाद नाराज शिक्षकों ने गांधी मूर्ति के समक्ष प्रदर्शन भी किया.  

जल्द ज्वाइनिंग की मांग 

इस दौरान राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से जल्द ज्वाइनिंग की मांग की गई. छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि टीआरई-3 का विज्ञापन फरवरी 2024 मे ही आया था. चौदह महीने बाद भी स्कूल मे ज्वाइनिंग नहीं दी गई है. नौ मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान मे नियुक्ति पत्र बांटा था लेकिन डेढ़ महीने बाद भी स्कूल मे ज्वाइनिंग नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि जिस गांधी मैदान मे मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र बांटा अब स्कूल में नियुक्ति के लिए उसी गांधी मैदान मे आंदोलन करना पड़ रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा विभाग पर असंवेदनशील होने का आरोप 

शिक्षा विभाग टाल-मटोल कर असंवेदनशील बना हुआ है. सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो पहले से कोई नौकरी या रोजगार कर रहे थे और नियुक्ति पत्र मिलने के ठीक पहले या तुरंत बाद वहां से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण इन लोगों के सामने आर्थिक संकट भी आ गया है. छात्र नेता ने शिक्षा विभाग और सीएम से यह मांग किया कि टीआरई-3 के शिक्षकों की स्कूल में जल्द ज्वाइनिंग कराई जाए. अगर ऐसा नहीं होगा तो 5 मई को टीआरई- 3 से चयनित शिक्षक काला मास्क लगाकर पटना मे आंदोलन करेंगे. -रानी ठाकुर

इसे भी पढ़ें: Video: किस धर्म के आतंकियों ने पहलगाम में हिंदुओं को मारा, पटना के खान सर ने बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version