Viral Video: DJ ने बजा दिया गलत गाना, क्यूट दुल्हन ने बीच वेडिंग दी ऐसा रिएक्शन कि वायरल हो गया वीडियो

Bride Viral Video: शादी के खास मौके पर हर दुल्हन चाहती है कि उसकी एंट्री बिल्कुल परियों जैसी हो, लेकिन जब डीजे ने बजा दिया गलत गाना, तो दुल्हन का रिएक्शन ऐसा आया कि पूरा वेडिंग हॉल हंसी से गूंज उठा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

By Abhinandan Pandey | May 9, 2025 9:52 AM
an image

Bride Viral Video: शादी हर लड़की के लिए सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक सपना होती है. एक ऐसा ड्रीम प्रोजेक्ट जिसे वह दिल से सजाती और संवारती है. लहंगे से लेकर जूलरी, मेहंदी से लेकर संगीत तक हर चीज़ में दुल्हन की पसंद ही फाइनल होती है. लेकिन ज़रा सोचिए, जब इतनी तैयारी के बाद भी वेडिंग एंट्री के वक्त कुछ गड़बड़ हो जाए, तो क्या होगा?

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी वेडिंग एंट्री के वक्त एक ऐसा पल आता है जिसे देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. हुआ कुछ यूं कि जब दुल्हन फूलों की वर्षा के बीच पूरे ठाठ से एंट्री कर रही थी, तभी डीजे वाले बाबू ने बजा दिया ग़लत गाना. इतना सुनते ही दुल्हन ने बिना समय गंवाए, कैमरे के सामने मुंह टेढ़ा कर दिया और हाथ से इशारा करते हुए साफ कहा – “नो, ये नहीं!”

सभी लोगों ने फोन में कैद किया रिएक्शन

लेकिन डीजे ने फिर भी गाना बंद नहीं किया, तो दुल्हन का गुस्सा और भी ज़ाहिर हो गया. दुल्हन की इस क्यूट और ज़िद भरी नाराज़गी ने वेडिंग हॉल में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जहां कुछ मेहमान हंसी नहीं रोक पाए, वहीं कई लोग इस नजारे को अपने फोन में कैद करने लगे.

यूजर्स के मजेदार प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

वीडियो पर अब तक करीब एक लाख लाइक आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में मज़ेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. एक यूज़र ने लिखा, “दस मिनट तक समझाने के बाद भी डीजे वाला मेल वर्जन हटाने को राज़ी नहीं हुआ.” वहीं एक और यूज़र ने कमेंट किया, “दुल्हन ने खास तौर पर फीमेल वर्जन के लिए कहा था, प्लान ही चौपट कर दिया.”

हालांकि कुछ लोगों ने इस वाकये को हल्के फुल्के अंदाज में लिया और लिखा, “गलत गाना बजा, तो क्या हुआ? हमें तो दुल्हन का ये प्यारा रिएक्शन देखने को मिला!” इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आज की दुल्हनें हर चीज़ पर अपनी पैनी नज़र रखती हैं और कोई भी गलती उनसे बच नहीं सकती even if you are the DJ!.

Also Read: पीएम मोदी मुझे जंग में जाने की इजाजत दें…, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने सीमा पर लड़ने की जताई इच्छा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version