368 करोड़ रुपए की लागत से बिहार के इस जिले में गंगा नदी पर बनेगा पुल, 40 खंभों पर होगा खड़ा

बिहार: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की देखरेख में बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर एक और नया पुल बनने जा रहा है. यह पुल बक्सर (बिहार) और भरौली (उत्तर प्रदेश) के बीच बनाया जाएगा. यह पुल कुल 40 खंभों पर खड़ा होगा.

By Prashant Tiwari | May 9, 2025 6:48 PM
an image

बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर एक और नया पुल बनने जा रहा है. यह पुल बक्सर (बिहार) और भरौली (उत्तर प्रदेश) के बीच बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 3.2 किलोमीटर होगी. एनएचएआई के निर्देशन में बनने वाला यह तीन लेन का पुल पूर्वांचल और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को सीधे जोड़ेगा. करीब 368 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.   

368 करोड़ की लागत से बनेगा 3.2 किमी लंबा पुल

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की देखरेख में बन रहा यह पुल लगभग 368 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. इसकी कुल लंबाई 3.2 किलोमीटर होगी. इसमें 1.2 किमी हिस्सा वीर कुंवर सिंह सेतु के पश्चिम में, जबकि भरौली की ओर 2 किमी एलिवेटेड रोटरी का निर्माण किया जाएगा, जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा. पुल के ढांचे की बात करें तो इसमें कुल 40 खंभे होंगे.  जिनमें से 8 खंभे गंगा के भीतर और 32 खंभे दोनों किनारों पर बनाए जाएंगे. पहला खंभा बक्सर की ओर P-1 और अंतिम भरौली की ओर P-40 होगा।

मिट्टी की जांच के बाद निर्माण का रास्ता साफ

पुल निर्माण की प्रक्रिया फिलहाल मिट्टी जांच के चरण में है. निर्माण कंपनी ASC Infratech द्वारा 170 फीट गहराई तक बोरिंग कर मिट्टी के नमूने नई दिल्ली भेजे जा रहे हैं. वहां से रिपोर्ट आने और सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद पुल बनाने का काम शुरू हो जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

टेंडर में आई रुकावटें, अब जाकर मिली मंजूरी

गौरतलब है कि इस पुल की घोषणा पिछले साल आम बजट में की गई थी. लेकिन दो बार तकनीकी खामियों के चलते डीपीआर और टेंडर रद्द किए गए. तीसरी बार 9 जनवरी 2025 को वर्क ऑर्डर जारी हुआ, जिसके बाद अब निर्माण कार्य धरातल पर उतरने जा रहा है. इस पुल के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को गहरी राहत मिलने वाली है. जहां यात्रा का समय घटेगा, वहीं व्यापार और आपसी संपर्क भी मजबूत होगा.  

इसे भी पढ़ें: बिहार में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन: पटना, गया समेत 5 जिलों से होकर गुजरेगा ट्रैक, परियोजना पर खर्च होगा 500 करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version