इस साइट पर करें पंजीयन
प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्य http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन पत्र अलग-अलग प्रति में डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायेंगे, जिसे स्टूडेंट्स द्वारा चयनित विषय और अन्य विवरणी को कंडिका 1 में वर्णित निर्देश के अनुसार भरा जायेगा.
इन बातों का रखें खास ख्याल
बोर्ड ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में निर्धारित सीटों के अनुरूप नामांकित नियमित और स्वतंत्र कोटि के संगत व वैध स्टूडेंट्स का ही सूचीकरण इंटर वार्षिक परीक्षा 2022-24 के लिए हो. इसमें किसी भी प्रकार की चूक या त्रुटि नहीं होनी चाहिए. बाद में किसी भी तरह के संशोधन व परिवर्तन की स्वीकृति नहीं दी जायेगी.
इतने रुपये देने होंगे
रजिस्ट्रेशन के लिए नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को 485 रुपये, स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 885 रुपये शुल्क देना होगा. अन्य बोर्ड से 10वीं पास स्टूडेंट्स, जिन्होंने नियमित कोटि में एडमिशन लिया है, उन्हें 685 रुपये व अन्य बोर्ड से स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 1085 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.