BSEB: इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की परीक्षा इस तारीख से होगी, दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त समय

BSEB Inter Exam: इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक ली जायेगी. परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 40 हजार से अधिक वीक्षकों को लगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 9:04 AM
an image

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड स्कूलोें में वितरण किया जा रहा है. पूरे राज्य में प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक राज्य के सभी इंटर कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में आयोजित की जायेगी.

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक रखने की सुविधा

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक रखने की सुविधा समिति ने दी है. सुविधा लेने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. साथ ही, दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उनके बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर करने का निर्देश समिति ने दिया है.

सोशल डिस्टैंसिंग का पालन जरूरी

स्कूलों व कॉलेजों को परीक्षा के दौरान हर हाल में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा. इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक ली जायेगी. परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 40 हजार से अधिक वीक्षकों को लगाया जायेगा. परीक्षा के एक सप्ताह पहले वीक्षकों को नियुक्ति पत्र भेजा जायेगा. वीक्षकों को परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले 31 जनवरी को केंद्र पर जाकर योगदान देना होगा.

नौ जनवरी तक ले सकते हैं एडमिट कार्ड

समिति द्वारा प्रैक्टिकल की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स का अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. स्टूडेंट्स नौ जनवरी तक एडमिट कार्ड ले सकते हैं. समिति ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह अपनी सुविधानुसार 10 से 20 जनवरी के बीच किसी भी तिथि को किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कर सकेंगे, ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े.

बनाये जाएंगे कंट्रोल रूम

परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट 25 जनवरी तक हर हाल में जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पास जमा कराना होगा. इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के सफल संचालन के लिए समिति की ओर से कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version