Home Badi Khabar छह दशक बाद बदलेगा बिहार पथ परिवहन निगम का पता, इसी महीने होगा ट्रांसपोर्ट कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट

छह दशक बाद बदलेगा बिहार पथ परिवहन निगम का पता, इसी महीने होगा ट्रांसपोर्ट कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट

0
छह दशक बाद बदलेगा बिहार पथ परिवहन निगम का पता, इसी महीने होगा ट्रांसपोर्ट कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) का स्थायी पता अब जल्द ही बदलने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, परिवहन निगम को अब फुलवारीशरीफ स्थित परिवहन परिसर में इसी महीने शिफ्ट कर दिया जायेगा. परिवहन निगम को इस बाबत परिवहन मंत्रालय से निर्देश जारी कर दिये गये हैं. परिवहन मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद अब बीएसआरटीसी के कर्मचारियों, अधिकारियों ने शिफ्ट होने की तैयारी शुरू कर दी है. कोशिश है कि, रोजाना के काम को बाधित किये बिना परिवहन निगम के मुख्यालय को परिवहन परिसर में शिफ्ट करा दिया जाये.

जून के आखिर में ही शिफ्ट हो जायेगा बीएसआरटीसी मुख्यालय

फिलहाल बीएसआरटीसी का मुख्यालय आर ब्लॉक के नजदीक ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध सुल्तान पैलेस में स्थित है. साल 1961 में यहां बीएसआरटीसी ने काम करना शुरू किया था. परिवहन निगम की यहां 12 मुख्य शाखाएं हैं. फिलहाल यहां 120 अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें बीएसआरटीसी के प्रशासक से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर काम करने वाले कर्मचारी है. हालांकि 1990 तक सुल्तान पैलेस स्थित बीएसआरटीसी में 800 से अधिक स्टाफ काम किया करते थे. कर्मचारियों के रिटायर होने और नये कर्मचारियों की बहाली न होने से अब इसकी संख्या घटकर 120 ही रह गयी है. यहां पर परिहवन निगम की लेखा, सांख्यिकी, तकनीकी, स्थापना, भंडारण शाखा सहित 12 शाखाओं के स्टाफ काम करते हैं.

शिफ्टिंग के बाद बदल जायेगा काम का अंदाज

दरअसल, फुलवारीशरीफ में परिवहन विभाग ने 155 करोड़ की लागत से परिवहन परिसर बनवाया है. इसका उद्घाटन पिछले महीने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. यहां पर बीएसआरटीसी के लिए अलग से ब्लॉक बनाया गया है. यहां पर फर्नीचर, कंप्यूटर सेट, वाइ-फाइ सहित दूसरी सुविधाएं पहले से काम कर रही हैं. हालांकि सुल्तान पैलेस स्थित बीएसआरटीसी मुख्यालय में लगे कंप्यूटर सेट को यहां से परिवहन परिसर ले जाया जायेगा .

Also Read: पटना सिविल कोर्ट से डेंटल कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर का काम होगा शुरू, सर्विस रोड हो रहा तैयार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version