Home Badi Khabar Budget 2021 : बिहार में कब पेश होगा इस साल का Budget? सत्र को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी चेतावनी

Budget 2021 : बिहार में कब पेश होगा इस साल का Budget? सत्र को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी चेतावनी

0
Budget 2021 : बिहार में कब पेश होगा इस साल का Budget? सत्र को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी चेतावनी

Budget 2021 : बिहार में साल 2021 का बजट सत्र फरवरी में जारी हो सकता है. केंद्रीय बजट जारी होने के बाद बिहार में बजट जारी किया जाएगा. बिहार में इस साल बजट सत्र में सात निश्चय योजना पार्ट -2 को स्वीकृति मिल जाएगी. बिहार में बजट वित्त मंत्री तारकेश्वर प्रसाद पेश करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में तीन-चार दिन में बजट सत्र बुलाने के लिए बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में सत्र को लेकर तिथि निर्धारित किया जाएगा. बिहार में बीते साल 2.11 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जाएगा. बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा.

तेजस्वी ने सरकार को घेरा- इधर, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि सरकार अगर बजट सत्र को कम दिनों के लिए करेगी तो राजद हंगामा करेगी. तेजस्वी ने इसी के साथ घर का घेराव करने की भी धमकी दी.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा का परंपरागत बजट सत्र नहीं बुलाया गया, तो महागठबंधन बजट सत्र का बहिष्कार करेगा. इस दौरान वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा न लेकर सदन चलने की अवधि तक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के आवासों का घेराव करेगा.

तेजस्वी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन वितरण अगर बजट सत्र के दौरान होगा, तो इससे वैक्सीन वितरण अभियान को और मदद मिलेगी.वह सही फीडबैक देंगे. इससे अफसरशाही पर भी दबाव बनेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन ने निर्णय लिया है कि वह तीन-चार दिनों के बजट सत्र का पुरजोर विरोध करेगा.

Also Read: Rajasthan में फिर से बागी होंगे Sachin Pilot? टोंक रैली में अशोक गहलोत पर जमकर निकाली भड़ास, जानें क्या कहा…

Posted By : Avinish kumar mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version