Home Badi Khabar बजट सत्र से पहले NDA को झटका ? पीएम मोदी संग बैठक में शामिल नहीं हुए चिराग पासवान, जानें वजह

बजट सत्र से पहले NDA को झटका ? पीएम मोदी संग बैठक में शामिल नहीं हुए चिराग पासवान, जानें वजह

0
बजट सत्र से पहले NDA को झटका ? पीएम मोदी संग बैठक में शामिल नहीं हुए चिराग पासवान, जानें वजह

Budget : बजट सत्र (21-22) से पहले आज एनडीए के घटक दलों की बैठक पीएम नरेंंद्र पीएम की अध्यक्षता में हुई. वहीं एनडीए की इस बैठक में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल नहीं हुए. हालांकि उन्हें बैठक के लिए आमंत्रण दिया गया था. चिराग पासवान के शामिल नहीं होने के पीछे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चिराग पासवान अस्वस्थ हैं, जिसके कारण वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि लोजपा की ओर अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता देंं कि लोजपा बिहार चुनाव के समय से ही एनडीए से अलग रूख अपना रहे हैं.

जदयू ने दिया ये बयान– वहीं एनडीए की बैठक को लेकर जदयू ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने एनडीए की बैठक पर कहा कि इस बैठक में हम शामिल होंगे, बाकी दलों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.

बिहार चुनाव में चिराग हुए थे बागी- गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ी थी, इस चुनाव में लोजपा जदयू कैंडिडेट के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा किया था. वहीं लोजपा इस चुनाव में एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी.

Also Read: BSEB Exam 2021 : Bihar Board स्टूडेंट्स ध्यान दें ! इंटर एग्जाम से पहले पूरा कर लें ये काम, नहीं तो परीक्षा से रहना पड़ सकता है वंचित

Posted By : Avinish kumar mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version