Bullet Train In Bihar: बिहार के गया जिले में बुलेट ट्रेन चलाने की योजना को लेकर तेजी से काम हो रहा है. मेट्रो सर्वे के बाद अब सरकार ने बुलेट ट्रेन के लिए जमीन के सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में उन क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है जहां से यह हाई-स्पीड ट्रेन गुजरेगी. गया जिले के छह प्रखंडों के 43 गांवों की जमीन के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, जिसके बाद रेलवे इन गांवों के किसानों से जमीन खरीदेगा.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज
बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत NHSRCL (नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने गया जिला प्रशासन को चिन्हित गांवों की सूची भेज दी है. इस सूची में संबंधित भूमि मालिकों के खाता-खेसरा की जानकारी दी गई है, जिसे जिला प्रशासन से सत्यापित करने का अनुरोध किया गया है. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी और निजी जमीनों की पहचान कर अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
किन इलाकों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन?
जिला प्रशासन को भेजी गई सूची के मुताबिक, गया जिले के टनकुप्पा, मानपुर, खिजरसराय, फतेहपुर, बोधगया और डोभी प्रखंडों के 43 गांवों से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. इनमें टनकुप्पा प्रखंड के दरजियाचक, ढीवर, इचौई, सदाबहा, शिला, अकुरहवा, बरसौना, विलंदपुर, मानपुर प्रखंड के अमरी, बारा, बरेबा, बैजलेट, दुमैला, बारागंधार, गेरे, ईग्ना, लखनपुर, मंझौली, नौघरिया, रसलपुर, सोहैबपुर शामिल हैं.
वहीं, खिजरसराय प्रखंड में बाना, बीजोपुर, खिजरसराय, लालगंज, लोदीपुर, मकसूदपुर, मोकामचक, नगरियावां, नौडीहा एवं रौनिया, फतेहपुर प्रखंड में डुमरीचट्टी, जयपुर, जम्हेता, कठौतिया, खिरा, मनहोना, मानपुर, पहाड़पुर, रातोखुर्द, बोधगया प्रखंड के लोहाचकरी एवं डोभी प्रखंड में मनुहरी शामिल हैं.
स्थानीय लोगों में उत्साह
गया में बुलेट ट्रेन चलने की खबर से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. लोग इसे जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक बड़ा कदम मान रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, बुलेट ट्रेन परियोजना से गया और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और यातायात सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.
ये भी पढ़े: पटना में हजारों मुर्गियों की मौत से हड़कंप! बर्ड फ्लू का साया मंडराया
जिला प्रशासन अब इन गांवों की जमीन के रिकॉर्ड की जांच कर रहा है, जिसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा. अगले चरण में रेलवे विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा और आवश्यक अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.