बिहार में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन: पटना, गया समेत 5 जिलों से होकर गुजरेगा ट्रैक, परियोजना पर खर्च होगा 500 करोड़     

बिहार: वाराणसी से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा बिहार के 5 जिलों से होकर गुजरेगा. पूरे रूट पर एलिवेटेड ट्रैक और अत्याधुनिक स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी.

By Prashant Tiwari | May 9, 2025 4:01 PM
an image

बिहार: वाराणसी से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन बिहार के 5 शहरों से होकर गुजरेगी. रेलवे के इस ड्रीम   प्रोजेक्ट की तैयारियां आखिरी चरण में हैं और सूत्रों के अनुसार, जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बुलेट ट्रेन का यह रूट बिहार के पांच जिलों बक्सर, आरा, पटना, जहानाबाद और गया से होकर गुजरेगा. पूरे रूट पर एलिवेटेड ट्रैक और अत्याधुनिक स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी. बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे वाराणसी से हावड़ा तक का सफर बहुत ही कम समय में तय किया जा सकेगा. 

पटना में सबसे लंबा एलिवेटेड ट्रैक

पटना जिले में बुलेट ट्रेन के लिए 60.9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी और संबंधित क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. 

जहानाबाद के 28 गांव होंगे प्रभावित

जहानाबाद जिले में बुलेट ट्रेन के रूट से 28 गांव प्रभावित होंगे, जहां से यह हाई-स्पीड ट्रेन गुजरेगी. जानकारी के अनुसार, इन क्षेत्रों में ट्रैक और अन्य संरचनाओं का निर्माण 77.3 हेक्टेयर जमीन पर किया जाएगा.   

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में अब तक क्या हुआ?

1660 किमी लंबे इस रूट के लिए अगस्त 2021 में भारतीय रेलवे ने एक एजेंसी को सर्वे का काम सौंपा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-हावड़ा रेल प्रोजेक्ट दो फेज में पूरा होगा. पहले फेज में 813 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा. यह ट्रैक दिल्ली से वाराणसी के बीच वाया लखनऊ बनाया जाएगा. अयोध्या को भी इससे कनेक्ट किया जाएगा. दूसरे फेज में वाराणसी-हावड़ा वाया पटना रूट पर काम होगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 5 अरब रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar New Railway Line: बिहार के इस जिले में बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, सर्वे का काम पूरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version