पटना. आयकर विभाग ने शनिवार को भी बिहार के नामचीन बिल्डर और रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बूसिंह के ठिकानों पर छापेमारी की. इस सर्च ऑपरेशन में नौकरशाहों से भी बिल्डर के कनेक्शन के सबूत मिले हैं. 31 ठिकानों से अब तक डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. पुलिसकर्मियों के तबादले से जुड़ेदस्तावेज मिले हैं. साथ ही रिटायर्ड और पदस्थ पुलिस व प्रशासनिक सेवा के आला अधिकारियों द्वारा किये गये निवेश के दस्तावेज मिले हैं. सर्च टीम को जैसे-जैसे दस्तावेज मिल रहे हैं, नये खुलासे हो रहे हैं. जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि शनिवार की देर शाम तक की कार्रवाई में क्या- क्या दस्तावेज मिले, संपत्ति, कैश आदि का ब्यौरा आदि कुछ भी जानकारी देने से आयकर विभाग के अधिकारी बचते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें