मौके से भागा बस का ड्राइवर
लोगों ने छात्रों के आइडी कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर पर बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन अस्पताल में पहुंचे और अपने बच्चों का निजी क्लिनिक में या अन्यत्र जगहों पर इलाज के लिए लेकर भागे. हालांकि गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं, घटना के बाद बस का ड्राइवर बस छोड़कर मौके से भाग निकला.
कैसे हुआ एक्सीडेंट
जख्मी बच्चों में नौरगा गांव के घनश्याम साह का पुत्र रिषभ कुमार, दामोदरपुर गांव के दशईं साह का पुत्र गोलू कुमार समेत अन्य बच्चों का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव स्थित एक निजी स्कूल के छात्रों को दामोदरपुर, नौरंगा, जवइनिया आदि गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल की बड़ी बस स्कूल जा रही थी. बताया जाता है कि बहोरनपुर बांध पर सिंगल लेन सड़क पर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर को पास देने के क्रम में स्कूल बस सड़क किनारे बिना ईंट सोलिंग के बिछाये गये बालू में धंस गयी, जिससे बस बच्चों समेत चार से पांच पलटनिया खाते हुए बांध से नीचे जा गिरी. इस दौरान बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार से वातावरण गूंज उठा.
Also Read: झगड़ा देखने गया युवक बना निशाना, गर्दन में लगी गोली
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना पाकर बहोरनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. वहीं थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने चार बच्चों के जख्मी होने की बाद बताते हुए कहा कि इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अब तक कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.