Vande Bharat Metro: बिहार के इन जिलों को मिलेगी वंदे भारत मेट्रो की सौगात, राजधानी पटना का सफर होगा आसान

Vande Bharat Metro: रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पटना से जयनगर के लिए चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रैक 8 घंटे तक पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ा रहती है. ऐसे में रेलवे इस ट्रेन को दूसरे रूट पर चलाने की तैयारी में है.

By Prashant Tiwari | May 24, 2025 3:30 PM
an image

Vande Bharat Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार के दो दिन के दौरे पर आने वाले हैं. अपनी दो दिन के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राज्य को नए एयरपोर्ट के टर्मिनल के साथ ही पावर प्लांट की सौगात देंगे. इसी बीच खबर आ रही है कि अगले कुछ दिनों में बिहार के एक और रूट पर नमो भारत (वंदे मेट्रो) ट्रेन चलाई जा सकती है. इसके लिए भारतीय रेलवे तैयारियां कर रहा है. 

पटना जंक्शन पर 8 घंटे खड़ी रहती है  वंदे भारत मेट्रो  

जानकारी के अनुसार, जयनगर के लिए चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रैक 8 घंटे तक पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ा रहती है. यह ट्रेन सुबह 10 बजे पटना पहुंच जाती है और शाम 6 बजे के आसपास जयनगर के लिए रवाना होती है. इस बीच इस ट्रेन को खाली समय में किसी अन्य शहर के लिए चलाने की तैयारी है. इस बात की पुष्टि दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज ने भी की है.

इन दो रूट पर किया जा रहा विचार 

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  रेलवे पटना से गयाजी या बक्सर के लिए नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी इन दोनों रूट पर इस ट्रेन के परिचालन की फिजिबिलिटी देखी जा रही है कहा कि दोनों मार्गों में से जिस मार्ग पर चलाना सुगम और अनुकूल होगा, वहां नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी.इसका किराया 85 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 340 रुपये है. नमो भारत ट्रेन को कम दूरी वाले शहरों के बीच चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह पूरी तरह एसी ट्रेन है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस रूट पर चलने की है ज्यादा संभावना 

रेलवे सूत्रों का कहना है कि, इस ट्रेन को बक्सर तक चलाया जा सकता है. क्योंकि रेलवे इस ट्रेन को बक्सर से जयनगर तक चलता है तो दोनों महत्वपूर्ण स्टेशन आरा व बक्सर के करीब 500 से अधिक यात्रियों सफर कर सकते हैं. जयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच हैं. जरूरत पड़ने पर दो कोच और बढ़ाये जा सकते हैं. वर्तमान में इन कोचों में दो हजार से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version