Video: शादी के चार साल तक नहीं हुआ कोई बच्चा, अब एक साथ गूंजी चार बेटों की किलकारी

बक्सर की एक महिला को शादी के चार साल तक कोई बच्चा नहीं हो रहा था तो उसने एक निजी अस्पताल से चार वर्ष तक लगातार इलाज कराया. इसके बाद 2019 में उसे पहला बच्चा हुआ. अब महिला ने एक साथ चार बेटों को जन्म दिया जिसके बाद घर में खुशियों का माहौल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2023 10:18 PM
an image

आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की सुबह एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. चारों बच्चे सिजेरियन (ऑपरेशन) से हुए हैं. प्रसूता महिला बक्सर जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र के छोटकी नैनीजोर गांव निवासी भरत यादव की 32 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी है. महिला के पति भरत यादव ने बताया कि वह महाराष्ट्र के पुणे में रहकर प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. शादी के चार साल बाद तक उसकी पत्नी को कोई बच्चा नहीं हुआ था. उसने एक निजी अस्पताल से चार वर्ष तक लगातार इलाज कराया. उसके बाद वर्ष 2019 में उसकी पत्नी ने एक बेटी चांदनी को जन्म दिया, जो अभी तीन वर्ष की है. उसने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन की सलाह दी. सिजेरियन से उसे चार लड़के पैदा हुए. चारों बच्चे स्वस्थ हैं. चिकित्सक डॉ गुंजन सिंह ने बताया कि महिला को प्रेगनेंसी जॉन्डिस था. सिजेरियन के बाद चार बच्चे हुए. चारों बच्चे एक साथ रोये, जो बहुत ही अच्छी साइन है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमरजीत ने चारों नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच की. चारों नवजातों के सभी पैरामीटर नॉर्मल हैं. प्रसूता का जॉन्डिस के लिए ट्रीटमेंट चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version