
राजपुर
. थाना परिसर में अपर थानाध्यक्ष रौशन अली एवं एसआई सुनील कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित समाजसेवीयो एवं बुद्धिजीवियों को शामिल किया गया था.आगामी दिन में मुहर्रम पर्व के अवसर पर शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी.अधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाए. त्याग एवं बलिदान का प्रतीक हमें आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश देता है. जिसको देखते हुए सभी को शांतिपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाने की जरूरत है. अपर थानाध्यक्ष रौशन अली ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांव में चिन्हित कर उपद्रव फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर 120 लोगों के ऊपर धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस की गयी है.थाना परिसर में ही कैंप लगाकर बांड पत्र भरा जाएगा. शेष अन्य लोगों को अभी भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष पैनी नजर रखी जाएगी.लोगों को बताया कि ताजिया जुलूस के समय किसी भी हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. दूसरे संप्रदाय के पूजा स्थलों के सामने नारेबाजी एवं लाउडस्पीकर भी नहीं बजाना है. अगर कोई व्यक्ति हरकत करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुलूस के समय मार्ग को अवरुद्ध नहीं करना है. इस दौरान लोगों से सुझाव भी मांगा गया. अभी तक ताजिया के लिए क्षेत्र के खीरी,रसेन, सरेंजा ,तियरा,मंगराव, जलीलपुर एवं पलिया के मुस्लिम समितियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती इलाका एवं कैमूर ,रोहतास के नदी घाटों के पास भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा. हर हाल में शराब एवं शराबियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. चौकीदारों को भी निर्देश दिया गया कि किसी भी गांव में अगर किसी प्रकार की अनहोनी होने की सूचना हो तो इसकी सूचना तत्काल दें. इस बैठक में समाजसेवी कमलेश सिंह, सरपंच विश्वामित्र सिंह ,शंभूनाथ मिश्र,उपेंद्र सिंह,एएसआई दिनेश कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है