
बक्सर. रविवार को अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने अंचल बक्सर अंतर्गत पंचायत नदांव के ग्राम लालगंज में कृषि गणना के तृतीय चरण का स्थलीय निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि गणना से संबंधित कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली और आंकड़ों के संकलन, सर्वेक्षण की प्रगति तथा ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी की सत्यता की जांच की.स्थलीय निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि कृषि गणना कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए एवं सभी कृषकों का सटीक डेटा संग्रहित किया जाए ताकि नीति निर्माण में इसका उपयोग हो सके.निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारी बक्सर राजन कुमार भी मौजूद थे.उन्होंने भी स्थानीय किसानों से बातचीत कर कृषि गणना से संबंधित जानकारी साझा की.इस अवसर पर स्थानीय राजस्व कर्मचारी व सर्वेक्षण दल भी उपस्थित रहे .निरीक्षण का उद्देश्य गणना कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और समयबद्धता से कार्य पूरा कराना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है