Home बिहार बक्सर Buxar News: शिक्षण कार्य में लापरवाही पर पांच शिक्षकों का बीडीओ ने रोका वेतन

Buxar News: शिक्षण कार्य में लापरवाही पर पांच शिक्षकों का बीडीओ ने रोका वेतन

0

केसठ

. प्रखंड के मध्य विद्यालय दंगौली का प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कई कमियां देखने को मिली. ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय दंगौली में पठन पाठन में शिक्षकों के बेहतर पढ़ाई नहीं करने, लापरवाही बरतने, बच्चों की उपस्थिति कम रहने के बावजूद बढ़ा कर बनाने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुए बीडीओ से शिकायत किया था. इसको लेकर बीडीओ ने एक सप्ताह के बच्चों की उपस्थिति के आधार पर निरीक्षण किया. जिसमें बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. वही शौचालय की सफाई नहीं की गयी थी. बीडीओ ने बच्चों से बातचीत भी की. बच्चों ने भी बातचीत के दौरान बीडीओ से शिक्षकों के तहत नहीं पढ़ाए जाने का आरोप लगाया. बीडीओ ने सभी शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को लेकर सख्त निर्देश दिया. वही शिक्षकों के अपने कार्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए बीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग किया है. वही जनवरी माह का वेतन अगले आदेश तक बंद करने निर्देश दिया.

चार शिक्षकों से बीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण

नावानगर. स्थानीय बीइओ सुरेश प्रसाद द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय कडसर के चार शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बीइओ ने अपने पत्र में लिखा है कि 20 जनवरी को बीआरपी आशीष कुमार द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. जिसमें पाया गया था कि 20 जनवरी के प्रभारी देवेन्द्र कुमार द्वारा अमित कुमार तिवारी और बिनोद कुमार के छुट्टी का आवेदन जांच के क्रम में चढ़ाया गया. साथ ही विद्यालय के प्रभारी लोकेश कुमार त्रिपाठी द्वारा 13 जनवरी से 18 जनवरी के प्रशिक्षण प्राप्त कर 20 तक विद्यालय नहीं पहुंचे है. साथ ही इनके द्वारा जांच के बाद 16 किलोमीटर की दूरी से मार्क ऑन ड्यूटी का ऑप्शन दिया गया है. इस संबंध में सभी चारों से 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने को बोला गया है.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version