Home बिहार बक्सर Buxar News: जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

Buxar News: जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

0
Buxar News: जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

बक्सर

. डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. जिला योजना पदाधिकारी द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि बिहार राज्य में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में द्वितीय स्थान, मुख्यमंत्री स्वयं निश्चय सहायता में तृतीय स्थान एवं कुशल युवा कार्यक्रम में तृतीय स्थान पर बक्सर जिला है.डीएम द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र अंतर्गत संचालित तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं निश्चय सहायता एवं कुशल युवा कार्यक्रम की गहन समीक्षा किया गया.जिसमें योजनावार लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त आवेदनों एवं प्रगति प्रतिशत और बेहतर करने का निर्देश दिया गया.डीएम द्वारा जिला योजना प्रबंधक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने एवं बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए जीविका दीदियों एवं विकास मित्र को शामिल करेंगे .कुशल युवा कार्यक्रम में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 4313 है.जिला कौशल प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन हेतु जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र बक्सर में भवन में चल रहे मरम्मति कार्य को बेहतर कराने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, डीआरसीसी प्रबंधक, डीआरसीसी सहायक प्रबंधक, डीसीएम शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version