
बक्सर. जिले के इटाढ़ी रोड में महदह स्थित पुलिस केंद्र में मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया. जिसमें नव नियुक्त 342 सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र मुहैया कराए गए. केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में इनका चयन बिहार पुलिस बल में सिपाही पद के लिए किया गया है. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने नव चयनित सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र वितरण किया. एसपी ने उनका हौसला अफजाई करते हुए पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य पालन को नसीहत दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है. लिहाजा उन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने कर्तव्य के पालन से कभी भी विचलित नहीं होना चाहिए. इस क्रम में बिहार पुलिस नियमावली के तहत उनके कर्तव्य व दायित्वों को बताया गया तथा उसके अनुपालन हेतु शपथ भी दिलाई गई.मौके पर मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार के अलावा सार्जेंट मेजर विमल कुमार व इंस्पेक्टर विमल कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. जाहिर है कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के वेरिफिकेशन आदि के बाद उन्हें पुलिस सेवा के लिए योग्य पाए जाने पर नियुक्ति-पत्र दिया गया तथा शुभकामना के साथ ट्रेनिंग के लिए हरी झंडी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है