
ब्रह्मपुर. थाना क्षेत्र के कांट पंचायत के बाबू डेरा गांव में गोली मार कर की गई टेंपू चालक की हत्या के मामले में मृतक राहुल कुमार उर्फ लालू यादव के भाई गुड्डू यादव ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बता दें कि लालू यादव शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद बोरिंग पर सोने चला गया था. सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हत्या सूचना पर परिजन पहुंचे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुटी है.हालांकि, घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं सकी है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस पारिवारिक, व्यावसायिक और आपराधिक सभी पहलुओं से जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मृतक के मोबाइल से खुलेगा हत्या का राज : लालू यादव खाना खाने के बाद करीब दस बजे बधार में लगे बोरिंग पर सोने चला गया था. अब मोबाइल का सीडीआर पुलिस निकलवा रही है. सीडीआर में मरने से पहले अंतिम काल किसका था, लालू यादव किसके संपर्क में था सारा राज खुलेगा. मोबाइल लालू यादव के हत्यारों के पास पुलिस को पहुंचा सकती है. सीडीआर से हत्या का राज खुल सकता है. इसके साथ ही पुलिस अन्य सभी बिदुओं की बारीकी से जांच कर रही है. मृतक के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल किसी मां का जवान बेटा असमय काल के गाल में समा जाए. वह मां कैसे बर्दाश्त करेगी. लालू यादव की मां और भाई गुड्डू यादव सहित बहन, सगे संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मृतक के स्वभाव और प्रेम की चर्चा करते लोग थक नहीं रहे हैं. लोग अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. आरोपित को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है