
कृष्णाब्रह्म. अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस ने अहम कदम उठाते हुए शुक्रवार की शाम दो फरार आरोपियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. दोनों ही मामले वर्षों पुराने हैं, जिनमें आरोपी लगातार कानून से बचते आ रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्सर नगर थाना कांड संख्या 612/21 से संबंधित फरार अभियुक्त जितेंद्र गिरी, जो गुलरिया मठिया गांव का निवासी है, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था. शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने उसकी अचल संपत्ति को कुर्क कर विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत पास-पड़ोस के एक जिम्मेदार व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया. वहीं दूसरी ओर, नगर थाना कांड संख्या 128/97 में नामजद नुआंव गांव निवासी फरार अभियुक्त कृष्णा नन्द तिवारी के यहां भी कुर्की के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन वहां कोई भी संपत्ति उपलब्ध नहीं मिली. पुलिस को इस स्थान से खाली हाथ लौटना पड़ा.इस पूरे अभियान की अगुवाई कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष चंचल कुमार महथा के नेतृत्व में की गई. उन्होंने बताया कि दोनों फरार अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है