Home बिहार बक्सर Buxar News: हाथी पांव मरीजों को दिया गया एमएमडीपी कीट

Buxar News: हाथी पांव मरीजों को दिया गया एमएमडीपी कीट

0
Buxar News: हाथी पांव मरीजों को दिया गया एमएमडीपी कीट

चौसा .

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा के सभा कक्ष में डॉ, अखिलेश कुमार के देखरेख में एवं गुड्डू पाठक भीबीडीएस के सुपरविजन में हाथी पांव के संक्रमित मरीजों को रोग से बचाव करने तथा संक्रमण से सुरक्षा करने हेतु आवश्यक हेल्थ टिप्स दिए गए. योग आदि बताए गए साथ ही कुल 10 लोगों को एमएमडीपी कीट भी दिया गया. अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमणि विमल ने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित अंगों मुख्यतः पैर या फिर प्रभावित अंगों से पानी रिसता है. इस स्थिति में उनके प्रभावित अंगों की सफाई बेहद आवश्यक है. इसकी नियमित साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी आती है. इसके प्रति लापरवाही बरतने से अंग खराब होने लगते हैं. इससे समस्या बढ़ सकती है. संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एमएमडीपी किट और आवश्यक दवा भी दी जा रही है. इस किट में एक टब, मग, बाल्टी, तौलिया, साबुन, एंटी फंगल क्रीम आदि शामिल हैं. जिसका नियमित इस्तेमाल करना है. इस दौरान डॉ मणिपाल, हरेराम सिंह, सुमन कुमारी सहित सभी आशा करनी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version