
बक्सर. आरपीएफ की टीम ने एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार द्वारा गठित टीम को यह सफलता गुरुवार को मिली. आरोपी राहुल कुमार की पहचान उतर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत गहमर थाना क्षेत्र के बारे निवासी उदय राम का पुत्र है. तलाशी में उसके पास से चोरी की मोबाइल बरामद कर जब्त की गई. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देशानुसार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गठित टीम द्वारा गाड़ी संख्या 12792 सिकंदराबाद एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था. उसी क्रम में सामान्य बोगी में यात्रा कर रहा मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना अंतर्गत फतेहपुर बरौना निवासी सूरज कुमार नामक यात्री का मोबाइल झपकटकर राहुल भागने लगा. इसके बाद वह यात्री ट्रेन से से कूद गया और चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगा. शोर सुन गाड़ी पास करा रहे आरपीएफ के उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी बृजेश राय व आरक्षी राहुल यादव ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी की गई तो उसके पास से यात्री का रियलमी कंपनी का स्मार्ट मोबाइल सेट बरामद हुआ. इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है