
डुमरांव
. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकट गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे एक बड़ा हादसा उस समय टल गया. जब फाउंडेशन पब्लिक स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई. गनीमत रहा कि घटना के समय वैन में कोई भी छात्र नहीं था. वैन सभी विद्यार्थियों को उनके घर सुरक्षित छोड़कर स्कूल लौट रही थी. तभी यह हादसा हुआ.स्थानीय लोगों के अनुसार, वैन में संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें वैन को अपनी चपेट में ले लिया. स्थिति को भांपते हुए आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी.सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तत्परता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह से बुझा ली गई. हालांकि वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी.इस संबंध में डुमरांव थाना प्रभारी मतेंद्र कुमार ने बताया कि वैन में आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है