buxar news : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति-सह-निरीक्षी न्यायाधीश ने इ-सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

buxar news : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से दिव्यांगों के बीच साइकिल वितरित

By SHAILESH KUMAR | May 16, 2025 10:21 PM
feature

बक्सर कोर्ट. पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह शुक्रवार को न्यायालय में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. बताते चले कि श्री सिंह बक्सर न्यायालय के इंस्पेक्टिंग जज के पद पर भी आसीन है. कार्यक्रम की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकार से किया गया जिसके बाद बक्सर इ-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. न्यायमूर्ति ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से दिव्यांगों के बीच साइकिल एवं उपहार वितरित किए, उन्होंने मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया. उनके द्वारा न्याय वाटिका में पौधा लगाकर पर्यावरण को खुशहाल रखने का संदेश दिया गया. बताते चले की इ-सेवा केंद्र की शुरुआत होने से अधिकारियों, अधिवक्ताओं को विधिक क्षेत्र में काफी सहूलियत मिलेगी. इस संबंध में नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के सिस्टम ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि इ-सेवा केंद्र के सहारे बिना किसी शुल्क के मुकदमों की जानकारी, लीगल एड के लिए अधिवक्ता की नियुक्ति, ऑनलाइन मुलाकाती के लिए आवेदन दिया जा सकेगा जिससे फिजिकल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोग बंदियों से मिल सकेंगे ,साथ ही न्यायालय का लोकेशन, इ-कोर्ट फी की सुविधा एवं इ-फाइलिंग के लिए सहायता मिलेगी. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह, न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल, एलएडीसीएस के सभी पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर के अलावा न्यायालय के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version