Bihar News: 13वें सवाल का जवाब देकर कौन बनेगा करोड़पति में बेगूसराय के सौरभ ने जीते 25 लाख

Bihar News: सौरभ के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने की जानकारी मिलने पर बेगूसराय जिले के हजारों लोग समय से पहले टीवी खोल कर बैठे गये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 10:11 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले के रहनेवाले कुमार सौरभ सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख रुपये जीतने में सफल रहे. गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में उन्होंने 13वें सवाल का जवाब देकर यह राशि जीती. 14वें सवाल पर उन्होंने खेल छोड़ दिया. इससे पहले बुधवार की रात प्रसारित इस शो के एपिसोड के अंत तक कुमार सौरभ ने 12वें सवाल का जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीत चुके थे.

सौरभ के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने की जानकारी मिलने पर बेगूसराय जिले के हजारों लोग समय से पहले टीवी खोल कर बैठे गये थे. अमिताभ बच्चन ने जब सवाल किया कि काजर की कोठरी और भूतनाथ उपन्यास के लेखक कौन हैं, तो सौरभ ही नहीं, बेगूसराय के लोगों ने भी सांसें थाम लीं, लेकिन सौरभ ने बगैर लाइफ लाइन का उपयोग किये जवाब दिया देवकीनंदन खत्री और यह जवाब सही होते ही बेगूसराय वासी झूम उठे हैं.

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने जब सौरभ की अनकही कहानी सुनी तो वह भी आश्चर्य में पड़ गये. बेगूसराय जिला मुख्यालय के लोहिया नगर में चंद्रशेखर सिंह के घर दूसरे पुत्र के रूप में 18 फरवरी 1991 को पैदा हुए सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय में ही हुई है. 2005 में मैट्रिक और 2007 में इंटर करने के बाद कुमार सौरभ ने कोलकाता से बीटेक किया. इसके बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट गये और तीन साल पहले केनरा बैंक में दिल्ली में पीओ के पद पर चुने गये. बैंक की नौकरी के साथ सौरभ यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं.

घर में पिता के नहीं रहने का मलाल

दिल्ली मेट्रो में काम कर रहे अपने बड़े भाई कुमार वैभव से प्रेरित होकर सौरभ ने कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया और हॉट सीट तक पहुंचे, लेकिन कुमार सौरभ को मलाल है कि इस अविस्मरणीय क्षण को देखने के लिए उसके पिता घर में मौजूद नहीं हैं. सौरभ के पिता चंद्रशेखर सिंह सात साल पहले एक अप्रैल, 2014 को घर से सब्जी लाने के लिए निकले थे, लेकिन अब तक वह अपने घर नहीं लौटे हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version