नीतीश कुमार से भी भेंट कर सकती हैं नीलम देवी
जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद छोटे सरकार यानी अनंत सिंह की पत्नी ने सबसे पहले तेजस्वी यादव से भेंट करने का प्लान बनाया. इसके बाद नीलम देवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी भेंट की. अनंत सिंह की जीत के बाद राजद के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. उपचुनाव में महागठबंधन और BJP की लड़ाई बराबर पर रही. लेकिन बीजेपी का कहना है कि मोकामा सीट से राजद ने नहीं बल्कि छोटे सरकार अनंत सिंह ने जीत दर्ज की है. अनंत सिंह के कार्यकर्ताओं को भी ऐसी बातों से कोई गुरेज नहीं है. अनंत के कार्यकर्ता भी इस जीत को छोटे सरकार की जीत ही मान रहे हैं.
अनंत सिंह के आवास पर चल रही जश्न की तैयारियां
बता दें कि अनंत सिंह के कार्यकर्ता नीलम देवी की जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि कार्यकर्ताओं ने बीते शनिवार से ही जश्न की तैयारियां शुरू कर दी थी. अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर बड़ा सा पंडाल लगया है. अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए गए हैं. हाजरों कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. कोई जमकर आतिशबाजी कर रहा है, तो कोई लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहा है. अनंत सिंह के आवास पर हजारों लोगों की भीड़ कल शाम से ही डेरा डाले हुए हैं.
दोनों सीटों का चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिये गये. मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. नीलम देवी ने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. कुसुम देवी ने 2157 वोट से जीत हासिल की है. मोकामा सीट से जीत दर्ज करने के बाद अनंत सिंह के आवास पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है.