बिहार के इस जिले को मिलने वाली है जाम से मुक्ति, 130 करोड़ रुपये खर्च करके बनेगा बाईपास

बिहार के गोपालगंज के मीरगंज इलाके को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए 130 करोड़ रुपये खर्च करके 3.18 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा.

By Prashant Tiwari | March 2, 2025 2:43 PM
an image

बिहार के गोपालगंज जिले के लोगों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. शहर के मीरगंज इलाके को भागीपट्टी-समउर पथ से सीधे जोड़ने के लिए बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार ने विभागीय स्तर पर स्वीकृति दे दी है. इस बाईपास सड़क की चौड़ाई करीब 30 मीटर तथा लंबाई 3.18 किलोमीटर होगी. इस बाईपास को बनाने में करीब 130 करोड़ की राशि खर्च होगा. बाईपास के बनने के बाद जिले के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी और लोगों को आने जाने में आसानी होगीय. 

पथ निर्माण विभाग ने जारी किया टेंडर प्रक्रिया

विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग के स्तर पर इस सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  जानकारी के लिए बता दें मीरगंज जिले का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है. इस व्यवसायिक केंद्र पर रोजना हजारों लोग पहुंचते हैं, जिससे यहां सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है. मीरगंज को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पांच साल पहले मीरगंल-सिवान बाईपास सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. जिसके बाद भी मीरगंज में जाम की समस्या बनी हुई है. वहीं, अब उम्मीद जताई जा रही है कि बाईपास सड़क के निर्माण से मीरगंज को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही आधा दर्जन प्रखंडों की यात्रा भी सुगम होगी. 

सड़क के निर्माण पर खर्च होगी 130 करोड़ की राशि

मीरगंज के लोगों के परेशानियों को दूर करने के लिए एनएच 531 सलेमपट्टी पेट्रोल पंप के समीप से मीरगंज-भागीपट्टी-समउर पथ के दूसरे किलोमीटर तक यानि कुल 3.18 किलोमीटर लंबे बाईपास सड़क के निर्माण को सरकार के स्तर पर स्वीकृति मिल गई है. इस बाईपास सड़क के निर्माण पर 130 करोड़ की राशि खर्च होगी. बाईपास सड़क के निर्माण से यूपी के सीमावर्ती इलाकों से लेकर यूपी के देवरिया तक की यात्रा लोगों के लिए सुगम हो जाएगी. साथ ही सबेया एयरपोर्ट भी जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ जाएगा. 

रेलवे ओवरब्रिज का भी होगा निर्माण

एनएच 531 सलेमपट्टी पेट्रोल पंप के समीप से मीरगंज-भागीपट्टी-समउर पथ के दूसरे किलोमीटर तक बाईपास सड़क के निर्माण में सलेमपट्टी गांव के समीप रेल ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा. यह ओवरब्रिज सिवान-थावे रेलखंड पर थावे व हथुआ रेलवे स्टेशनों के बीच बनेगा. इसके निर्माण से लोगों को रेवने क्रासिंग पर रेल फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने इस बाइपास निर्माण की घोषणा की थी. जिसके बाद से बाईपास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version