मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 22 अगस्त तक, जानें कब होगा पार्ट वन में नामांकन

लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके छात्र/छात्राओं को मेजर एवं माइनर विषय में परिवर्तन करने तथा स्पॉट एडमिशन लेने की तिथि जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2023 9:20 AM
an image

मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा आठ से 22 अगस्त तक ग्रुपवार दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा 29 अगस्त से दो सितंबर तक होगी. परीक्षा के लिए जिलेवार एक-एक केंद्र बनाया गया है. दरभंगा में केएस कॉलेज , मधुबनी में बीएमए कॉलेज  रहिका, समस्तीपुर में आरएनएआर कॉलेज  तथा बेगूसराय में एसके महिला कॉलेज  में परीक्षा ली जायेगी.

परीक्षा कार्यक्रम चार ग्रुप में बांटकर तैयार किया गया है. ग्रुप ए में रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान एवं मनोविज्ञान, ग्रुप बी में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एआइएच, संस्कृत, संगीत एवं नाट्यशास्त्र, ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र एवं भूगोल, ग्रुप डी में जंतु विज्ञान, भौतिकी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, उर्दू एवं मैथिली विषय शामिल है. पालीवार एवं ग्रूपवार परीक्षा आठ, नौ, 10, 11, 12, 14, 16, 17, 19, 21 एवं 22 अगस्त को होगी.

आठ से 18 अगस्त तक होगी पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

पीजी प्रथम सेमेस्टर के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा दो पालियों में ग्रुपवार आठ से 18 अगस्त तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा 19 से 23 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा के लिए जिलेवार एक-एक केंद्र बनाया गया है. दरभंगा में एमके कॉलेज लहेरियासराय, मधुबनी में मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, समस्तीपुर में एमएम हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज  तथा बेगूसराय में आरसीएस कॉलेज मझौल में परीक्षा होगी. परीक्षा कार्यक्रम चार ग्रुप में बांटकर तैयार किया गया है. ग्रुप ए में जंतु विज्ञान, भौतिकी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, उर्दू एवं मैथिली, ग्रुप बी में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र एवं भूगोल, ग्रुप सी में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एआइएच, संस्कृत, संगीत एवं नाट्यशास्त्र, ग्रुप डी में रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान एवं मनोविज्ञान विषय को शामिल किया गया है. सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा आठ, नौ, 10, 11, 12, 14, 16, 17 एवं 18 अगस्त को होगी.

थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म 14 एवं फर्स्ट सेमेस्टर का 21 से भरा जायेगा

पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021-23 का परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के 14 से 17 जुलाई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 18 से 19 जुलाई तक ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा. जबकि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के 21 से 26 जुलाई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 27 से 28 जुलाई तक ऑनलाइन भरा जा सकेगा.

पंडितों का हुआ करता था आश्रय केंद्र

महरानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज का 116वां स्थापना दिवस गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. उद्घाटन कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, पूर्व कुलपति प्रो. देवनारायण झा एवं पूर्व सीसीडीसी डॉ गोविंद झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर वीसी प्रो. झा ने कहा कि यह कालेज पूर्व में पंडितों का आश्रय केंद्र हुआ करता था. शास्त्रों पर विद्वान गहन विमर्श करते थे. कुलपति ने छात्रों को नित्य स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया.

संस्कृत भाषा को आंदोलन के रूप में लेने की जरूरत

पूर्व कुलपति प्रो. देवनारायण झा ने कहा कि इस महाविद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां से अध्ययन कर दर्जनों लोग देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं. प्रो. झा ने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संस्कृत भाषा को आंदोलन के रूप में लेने की बात कही. पूर्व सीसीडीसी डॉ गोविंद झा ने कॉलेज के ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए प्राच्य विद्या के संरक्षण एवं संवर्धन में महाराजा कामेश्वर सिंह की महती भूमिका का वर्णन किया.

कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन 17 एवं 18 को

लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके छात्र/छात्राओं को मेजर एवं माइनर विषय में परिवर्तन करने तथा स्पॉट एडमिशन लेने की तिथि जारी की है. प्रथम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची से नामांकन समाप्त हो चुका है. प्रथम चयन सूची से 105054 तथा प्रतीक्षा सूची से 6262 यानी कुल 111316 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि दोनों सूची से नामांकन के बावजूद कई विषयों में कुछ सीट रिक्त रह गया है. वहीं गैर नामांकित छात्रों की संख्या अधिक है. जिन छात्रों का अब तक नामांकन नहीं हो सका है, और वे दूसरे मेजर विषय में नामांकन के इच्छुक हों, तो मेजर एवं तद्नुसार माइनर विषय परिवर्तित कर स्पॉट राउंड में नामांकन ले सकते हैं. छात्रों से कहा गया है कि 14 एवं 15 जुलाई तक पोर्टल पर अपना लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड से मेजर एवं तद्नुसार माइनर विषय परिवर्तित कर सकते हैं. वहीं गैर नामांकित छात्र/छात्रा वेबसाइट से पुनः अपना परिवर्तित आवेदन फार्म डाउनलोड कर स्पॉट राउंड में “पहले आओ पहले पाओ” नीति के आधार पर 17 एवं 18 जुलाई तक जिस कॉलेज में सीट रिक्त है, नामांकन करा सकते हैं. रिक्त सीटों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.

खाली सीटों को अनारक्षित मानते हुए लेना है नामांकन

प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि जिन विषयों में सीट रिक्त है, उसे अनारक्षित मानते हुए सभी कोटि के अभ्यर्थियों का नामांकन लेना है. इस प्रक्रिया के तहत नामांकन के लिये विश्वविद्यालय कोई सूची जारी नहीं करेगा. नामांकित छात्रों का डैशबोर्ड पर 19 जुलाई की शाम तीन बजे तक अनिवार्य रूप से अपडेट करना है. विषयवार रिक्त सीटों की सूचना कॉलेज के सूचना-पट्ट पर प्रदर्शित की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन के समय डाउनलोड किये गये सीएएफ के आधार पर नामांकन नहीं लिया जायेगा. छात्रों द्वारा मोडिफाइड कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध कराने एवं आवश्यक कागजातों के जांचोपरांत ही नामांकन लिया जायेगा. स्वीकृत सीट से एक भी अधिक नामांकन नहीं लेना है. सीट से अधिक नामांकन लेने पर इसे राज्यादेश का उल्लंघन माना जायेगा. वैसे छात्र / छात्रा का पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं होगा तथा इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित प्रधानाचार्य की होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version