Video: राजधानी पटना में आग का गोला बनी कार, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
Patna: राजधानी पटना के कंकड़बाग में स्थित धनुष पुल पर एक तेज रफ्तार कार आग के गोले में तब्दील हो गई.
By Prashant Tiwari | February 27, 2025 8:21 PM
Video:राजधानी पटना में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल एक चलती कार में अचानक आग लग गई. जिसके बाद कार में आग लगने से कार में सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कंकड़बाग इलाके में हुई घटना
मामला राजधानी पटना के कंकड़बाग में स्थित धनुष पुल का है. जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं आग लगने के बाद यातायात पुलिस ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी साथ ही अग्निशमन विभाग की करीब आधा दर्जन गाडियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.