Gaya: फतेहपुर पुलिस एवं खनन विभाग के द्वारा 30 अक्तूबर को प्रखंड के कई बालू घाटों पर छापेमारी कर 30 लोगों पर केस दर्ज किया गया. पुलिस एवं खनन विभाग की नजर से इस कार्रवाई में कई बड़े खनन माफिया बच निकले. वहीं एक माह से जेल में बंद एक व्यक्ति पर भी केस दर्ज किया गया है जबकि दो माह पूर्व ही उसकी पत्नी के नाम पर रहे वाहन को फतेहपुर थाने की पुलिस के द्वारा बड़गांव-मतासो सड़क मार्ग से पकड़ा गया था. आरोपित चिंटू कुमार पिछले साल दो पक्षों के बीच हुए झड़प में आरोपित था. वहीं इस मामले में अक्तूबर माह में ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें