Gaya: एक महीने से जेल में बंद व्यक्ति पर बालू चोरी का केस दर्ज, दो माह से थाने में जब्त है वाहन

Gaya : खनन विभाग के द्वारा एक माह से जेल में बंद एक व्यक्ति पर बालू चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

By Prashant Tiwari | November 2, 2024 5:54 PM
feature

Gaya: फतेहपुर पुलिस एवं खनन विभाग के द्वारा 30 अक्तूबर को प्रखंड के कई बालू घाटों पर छापेमारी कर 30 लोगों पर केस दर्ज किया गया. पुलिस एवं खनन विभाग की नजर से इस कार्रवाई में कई बड़े खनन माफिया बच निकले. वहीं एक माह से जेल में बंद एक व्यक्ति पर भी केस दर्ज किया गया है जबकि दो माह पूर्व ही उसकी पत्नी के नाम पर रहे वाहन को फतेहपुर थाने की पुलिस के द्वारा बड़गांव-मतासो सड़क मार्ग से पकड़ा गया था. आरोपित चिंटू कुमार पिछले साल दो पक्षों के बीच हुए झड़प में आरोपित था. वहीं इस मामले में अक्तूबर माह में ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 

साक्ष्य के आधार पर दर्ज किया गया केस-  थाना प्रभारी

कई बड़े खनन माफियाओं का बच निकलना भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. संडेश्वर, भरारी, फतेहपुर, गौहरा, डिहुरी, मोदीडीह, बाराटांड़ जमहेता में कई बड़े खनन माफिया सक्रिय हैं. वहीं इनके खिलाफ थाने में दो-दो केस पूर्व से दर्ज हैं. इस कार्रवाई में सभी बच निकले. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर केस दर्ज किया गया है. अगर अन्य लोगों के खिलाफ भी साक्ष्य मिलते हैं, तो उनके खिलाफ भी विधि-सम्मत कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें : Nawada : पटाखा फोड़ने से रोकना पड़ा भारी, आरोपी ने मारा चाकू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version