Caste Census: PM मोदी के कहने पर हुआ था बिहार में जातीय जनगणना, केंद्रीय मंत्री का बड़ा खुलासा

Caste Census: गया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुलासा किया कि बिहार में 2023 में जो जातीय जनगणना हुई थी उसे प्रधानमंत्री का समर्थन मिला हुआ था. उन्होंने यह भी दावा किया कि जातियों की गिनती सामाजिक न्याय का तकाजा है.

By Prashant Tiwari | May 1, 2025 2:57 PM
an image

Caste Census: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि सरकार अगले साल होने वाले जनगणना के दौरान जातियों की भी गिनती करेगी. केंद्र के इस ऐलान के बाद से ही जहां विपक्ष इसे अपनी जीत बता रहा है तो वहीं, सरकार इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दे रही है. इन सबके बीच मोदी कैबिनेट में मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है. गुरुवार को गया में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  जातीय जनगणना सामाजिक न्याय का तकाजा थी. यह आजादी के बाद भी कराई जा सकती थी, लेकिन किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया. 

बिहार के जातीय जनगणना को मिला था पीएम मोदी का साथ: जीतन राम मांझी

गया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना कराने के लिए विभिन्न पार्टियों द्वारा आज नहीं, बहुत पहले से मांग की जाती रही है. एक साल पहले भी बिहार में सर्वदलीय बैठक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको लेकर मुलाकात की गई थी, तब उन्होंने कहा था कि इस पर विचार किया जाएगा. हां, राज्य चाहे तो जातीय जनगणना करा सकते हैं. उसके बाद बिहार में जातीय जनगणना हुई. 

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी: मांझी

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया गया. जातीय जनगणना के बाद जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी भागीदारी होगी.  सभी क्षेत्रों में, चाहे वह खेलकूद हो, शिक्षा हो, राजनीति हो, सभी मुद्दों पर उन्हें लाभ मिलेगा. उन्होंने इस निर्णय को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय का तकाजा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

श्रेय लेने का झूठा प्रयास कर रहा है विपक्ष: केंद्रीय मंत्री

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग केवल चिल्ला रहे थे. आज प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लिया है. इससे हम सभी सामाजिक न्याय की ओर बढ़ेंगे. विपक्ष द्वारा इसका क्रेडिट लिए जाने पर उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भी देश में सरकार थी, लेकिन वह क्यों नहीं करा पाए. अब कह रहे हैं कि 30 साल से मांग थी. तो क्या उनकी सरकार नहीं थी? वे लोग केवल चिल्लाते हैं, सभी काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. विपक्ष केवल राजनीति करता है. केवल वे काम का श्रेय लेने का झूठा प्रयास करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Video: बिहार के मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट कर ले भागे लोग, वीडियो हुआ वायरल 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version