दरअसल, डॉलर मीसा भारती के पालतू कुत्ते (Pet Dog) का नाम डॉलर है, लालू प्रसाद ने ही उसका यह नाम रखा है. जिसे उनका पूरा परिवार अब इसी नाम से पुकारता है और उसे बेहद प्यार भी करता है. परिवार के सदस्यों की मानें तो काले रंग का डॉलर उनके परिवार का एक सदस्य है. जिसे यादव परिवार बेहद प्यार और दुलार के साथ पिछले कई सालों से अपने साथ अपने घर में रखे हुए है. सूत्र बताते हैं कि डॉलर जिस वक्त मीसा भारती के घर आया उस वक्त लालू प्रसाद यादव सहित उनका पूरा परिवार सीबीआई और ईडी जांच का सामना कर रहा था. यह खबर मीडिया प्रतिदिन चर्चा में थी. लालू प्रसाद ने इसी वजह से कुत्ते का नाम प्यार और दुलार से हंसते-हंसते हुए ‘डॉलर’ रख दिया. यह नाम सुनते ही पूरा परिवार हंसने लगा, लेकिन, बाद में मीसा भारती और उनका परिवार कुत्ते को डॉलर के नाम से ही पुकारने लगे.
डॉलर नाम क्यों पड़ा
सूत्र बताते हैं कि डॉलर जिस वक्त मीसा भारती के घर आया उस वक्त लालू प्रसाद यादव सहित उनका पूरा परिवार सीबीआई और ईडी जांच का सामना कर रहा था. यह खबर मीडिया प्रतिदिन चर्चा में थी. लालू प्रसाद ने इसी वजह से कुत्ते का नाम प्यार और दुलार से हंसते-हंसते हुए ‘डॉलर’रख दिया. यह नाम सुनते ही पूरा परिवार हंसने लगा, लेकिन, बाद में मीसा भारती और उनका परिवार कुत्ते को डॉलर के नाम से ही पुकारने लगे.
जानवर प्रेमी है लालू परिवार
डॉलर भी अपने नाम से परिचित हो गया है. अपना नाम सुनते ही वो अपना दुम हिलाते हुए पास आ जाता है. बताते चलें कि लालू परिवार शुरू से ही जानवर प्रेमी (Animal lover ) हैं. बात चाहे गाय, भैंस, बकरी हो या बकरी पालन की हो या फिर कोई और जानवरों की. राबड़ी आवास में लालू परिवार पालतू जानवरों को अपने घर में पालते रहे हैं. हालांकि मीसा भारती के परिजन बताते हैं कि पिछले कुछ साल पहले दिल्ली वाले सरकारी आवास में उन्होंने दो बेहद प्यारे पालतू कुत्ते के बच्चे लाई थी , लेकिन उसमें से एक पिल्ले को मीसा भारती की दूसरी बहन अपने साथ लेकर चले गए.