Bihar CBI Raid: पूर्व मध्य रेलवे के कार्यालय में बड़ी कार्रवाई, चीफ कंट्रोलर को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया
Bihar CBI Raid: बिहार में सीबीआई के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. देर रात तक पूछताछ के बाद चीफ कंट्रोलर के रूप में तैनात अभय कुमार को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि चीफ कंट्रोलर अभय कुमार के कार्यालय के साथ कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गयी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 11:24 AM
Bihar CBI Raid: बिहार में सीबीआई के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. देर रात तक पूछताछ के बाद चीफ कंट्रोलर के रूप में तैनात अभय कुमार को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि चीफ कंट्रोलर अभय कुमार के कार्यालय के साथ कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही, हाजीपुर के अलावा सोनपुर में भी कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. हालांकि, सुबह तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी कि उनसे किसी बारे में बातचीत करने के लिए सीबीआई ने हिरासत में लिया है. हालांकि, चीफ कंट्रोलर पर कार्रवाई से पूरा रेलवे विभाग हिल गया है.
सीबीआई ने की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से भी पूछताछ
बताया जा रहा है कि चीफ कंट्रोलर के साथ, सीबीआई ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से भी पूछताछ की है. सीबीआई की टीम ने अभय कुमार से उनके कार्यालय में करीब घंटे भर बातचीत की. इसके उन्हें अपने साथ लेकर चली गयी. इसके साथ ही, रेलवे के ही एक अन्य अधिकारी से रात करीब 1.10 बजे तक लगातार पूछताछ की गयी है. मामले में सोनपुर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कांत गुप्ता से भी रात में ही पूछताछ की गयी. हालांकि, किसी ने भी पूछताछ के बारे में मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया.
रेलवे के सूत्रों के अनुसार अभय कुमार सोनपुर में भी पोस्टेड थे. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने अभय कुमार का सबसे पहले मोबाइल रखा लिया. इसके बाद बातचीत शुरू की. रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सीबीआई की रेड पड़ी है. मगर किस मामले में पड़ी है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. साथ ही, किन-किन लोगों से पूछताछ की गई है, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है.