CDS And NDA Exam: 4 सितंबर को पटना के 86 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 30 जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती

CDS और NDA की परीक्षा पटना में 4 सितंबर को होगी. इसके लिए पटना में 86 केंद्र को चिन्हित किया गया है. 30 जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की व्यवस्था की गई है. पटना जिले में 41 हजार 818 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:07 AM
an image

पटना. सीडीएस व एनडीए की परीक्षा चार सितंबर को होगी. पटना जिले में इसमें 41,818 परीक्षार्थी शामिल होंगे और 86 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शुक्रवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर संयुक्त रूप से बैठक की.

30 जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती

सीडीएस व एनडीए की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए 86 स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, 86 सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारियों व 30 जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. वहीं, डीएम ने कहा कि सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा, 2022 व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी (एनडीए एंड एनए) परीक्षा, 2022 स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायी जायेगी.

सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में होगी

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में सुबह नौ बजे से होगी, जो पांच बजे शाम तक चलेगी. वहीं, एनडीए व एनए की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे और दूसरी पाली दो बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थी को 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंच जाना होगा. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, पेजर, आइटी गजट्स, ब्लुटुथ व अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है. डीएम जिला नियंत्रण कक्ष के अपर प्रभारी सन्नी कुमार सौरव को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version