पटना. सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों को Navratri से पहले खुशखबरी मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार इस माह के अंत तक डीए में बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं.
Central Employees को लेकर ये महत्वपूर्ण फैसला
Central Employees और पेंशनभोगी महंगाई भत्ता, ( DA ) महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस माह के अंत तक सरकार डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर छमाही आधार पर दो बार डीए में इजाफा किया जाता है.
कई नियम में बदलाव
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर कई बदलाव भी किए हैं. हाल ही में केंद्र सरकार के अधीन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक लेटर जारी किया है. इस लेटर में अलग-अलग लेवल के हिसाब से प्रमोशन की अनिवार्य योग्यता बताई गई है. मसलन, लेवल एक से लेवल 2 तक के प्रमोशन के लिए 3 साल की सर्विस जरूरी है. वहीं, लेवल 2 से लेवल 4 तक के प्रमोशन के लिए 8 साल काम करना जरूरी है.
प्रमोशन के लिए बना ये नियम
इस तरह लेवल 4 से लेवल 6 पर जाने के लिए 10 साल की सर्विस अनिवार्य बनाई गई है. इसी तरह लेवल 17 तक के लिए सर्विस के नियमों में बदलाव किया गया है. बता दें कि डीओपीटी ने सभी मंत्रालयों और विभागों से उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए भर्ती और सेवा नियमों में जरूरी बदलाव करने को कहा है.
जरूरी न्यूनतम योग्यता तय
वहीं, बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए जरूरी न्यूनतम योग्यता सेवा (minimum qualifying services) के नियमों को बदल दिया है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों को प्रमोशन में लाभ मिलेगा. साथ ही डीए का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को भी इस माह के अंत तक खुशखबरी मिल सकता है. केंद्र सरकार कई नियम में लगातार बदलाव कर रही है. जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट