चैती छठ 2023: पटना के इन 24 जानलेवा घाटों पर भूलकर भी नहीं जाएं, व्रतियों के लिए कहां है खास सुविधा? जानें..
Chaiti Chhath Puja 2023: पटना नगर निगम चैती छठ की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. इसबार 24 घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. जिसपर व्रतियों को नहीं जाने की अपील की गयी है. घाट पर सुरक्षा, महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 8:28 AM
Chaiti Chhath Puja 2023: पटना नगर निगम शुक्रवार को भी चैती छठ की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा रहा. गांधी घाट की बैरिकेडिंग पूरी होने के साथ ही वहां की तैयारी पूरी हो गयी जबकि काली, कृष्णा, रानी घाट घग्घा घाट पर भी यह अंतिम चरण में दिखा. इन घाटों की सफाई के साथ ही मिट्टी का कटाव एवं बैरिकेडिंग के कार्य पूरे किए जा रहे हैं. चिन्हित घाटों की सफाई, घास कटाव एवं सम्पर्क पथ निर्माण का कार्य भी करवाया जा रहा है.
तालाबों की भी सफाई एवं सज्जा
कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा घाटों का निरीक्षण कर गंगा का स्तर, मिट्टी कटाव एवं बैरिकेडिंग आदि आवश्यक कार्य की निगरानी भी दिखी. पटना नगर निगम शहर में स्थित तालाबों की भी सफाई एवं सज्जा भी कर रहा है. घाट पर सुरक्षा, महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम का निर्माण, रौशनी, पीने के पानी एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, जिससे व्रतधारियों को कोई परेशानी ना हो और व्रती अपना पर्व पवित्रता के साथ मना सकें.
चैती छठ को लेकर 25 मार्च से लेकर 28 मार्च तक पटना की गंगा नदी में निजी बोट व नाव का परिचालन नहीं होगा. पटना सदर के अनुमंडल दंडाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.