बिहार में इन अधिकारियों पर होगी बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

Bihar News: शिक्षा विभाग ने बिहार के दो अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पूर्वी चंपारण के DEO और DPO पर परीक्षा सामग्री सुरक्षित न रखने और समय पर वितरण न करने के आरोप में कार्रवाई शुरू हुई.

By Anshuman Parashar | April 2, 2025 5:07 PM
an image

Bihar News: शिक्षा विभाग ने पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) संजीव कुमार और माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. दोनों अधिकारियों पर कर्तव्य में लापरवाही के आरोप हैं. इस संबंध में विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है.

DEO संजीव कुमार पर गंभीर आरोप

पूर्वी चंपारण के DEO संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं और 11वीं कक्षा की गोपनीय वार्षिक सामग्री को सुरक्षित तरीके से नहीं रखने और प्रश्न पत्रों के समय पर वितरण के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति न करने के आरोप उन पर प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं.

शिक्षा विभाग के अनुसार, राज्यपाल को यह विश्वास हो रहा है कि DEO संजीव कुमार ने अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन नहीं किया. इन आरोपों की विस्तृत जांच के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है.

जांच के लिए अधिकारियों की नियुक्ति

शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को इस मामले में संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. विभाग ने निर्देश दिया है कि तीन महीने के भीतर संचालन पदाधिकारी जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपें.

ये भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल, 24 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

DPO नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी कार्रवाई

इन्हीं आरोपों के चलते माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है. विभाग का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version