Manish Kashyap: मोतिहारी में मनीष कश्यप के साथ बहस के बाद धक्का-मुक्की, मांग को लेकर दे रहे थे धरना
Manish Kashyap: मोतिहारी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब मनीष कश्यप धरना देने के लिए पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद यूट्यूबर्स के साथ उनकी नोंक-झोंक हुई. जिसके बाद मामला बढ़ा और धक्का-मुक्की भी हुई. मामला मोतिहारी के कौड़िहार चौक की है.
By Preeti Dayal | July 29, 2025 1:27 PM
Manish Kashyap: मोतिहारी में मनीष कश्यप और कुछ यूट्यूबर्स के बीच जमकर बहस हुई. मामला इतना गरमा गया कि मनीष कश्यप के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. यह पूरा वाकया धरना कार्यक्रम के दौरान हुआ. दरअसल, मनीष कश्यप हाल ही में जनसुराज अभियान से जुड़े. रक्सौल में कोईरिया टोला नहर चौक पर हो रहे पुल निर्माण के पास डायवर्सन बनाने और रक्सौल में उत्पन्न जल संकट समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जनसुराज की महिला नेता पूर्णिमा भारती आमरण अनशन कर रही हैं.
यूट्यूबर्स मनीष कश्यप का करने लगे विरोध
सोमवार को आमरण अनशन का तीसरा दिन था. सोमवार को ही मनीष कश्यप धरना में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जैसे ही मनीष कश्यप पहुंचे वहां मौजूद यूट्यूबर्स ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया. शुरूआत में तो सब कुछ सामान्य था लेकिन, जैसे ही कुछ यूट्यूबर्स ने मनीष कश्यप से प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल किया, उसके बाद वे गुस्सा गए. मनीष कश्यप ने सवाल पूछ रहे यूट्यूबर को खरी-खोटी सुना दी. देखते ही देखते इस दौरान मौजूद सभी यूट्यूबर्स एकसाथ हो गए और मनीष कश्यप का विरोध करने लगे.
मनीष कश्यप के साथ हुई धक्का-मुक्की
इस दौरान मनीष कश्यप और यूट्यूबरों के बीच जमकर बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद आयोजकों को बीच-बचाव करना पड़ा. इस पूरे मामले से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चे में आ गया है. वहीं, मनीष कश्यप जनसुराज से जुड़ने के बाद वे कई बार प्रशांत किशोर के कार्यों की खुलकर सराहना करते हुए दिखे. ऐसे में वह पार्टी के धरना कार्यक्रम को लेकर ही पहुंचे, जहां पूरा वाकया हुआ.