Bihar News: मोतिहारी अंचल कार्यालय में CO के सामने ही खुलेआम चल रहा था रिश्वत का खेल, भुगतान के लिए स्कैनर थमाते दिखे डाटा एंट्री ऑपरेटर

Bihar News: मोतिहारी के सुगौली अंचल कार्यालय में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. CO के सामने डाटा ऑपरेटर घूस लेने के लिए अपना स्कैनर थमाते हुए कैमरे में कैद हुआ. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर जनता में जबरदस्त नाराजगी है.

By Anshuman Parashar | July 15, 2025 7:45 PM
an image

Bihar News: बिहार के मोतिहारी ज़िले से एक बार फिर अंचल कार्यालयों में खुलेआम रिश्वतखोरी की तस्वीर सामने आई है. इस बार सुगौली अंचल का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें CO साहब टेबल पर बैठे हैं और उनके बगल में बैठा डाटा ऑपरेटर किसी व्यक्ति को अपना निजी स्कैनर दे रहा है. आरोप है कि स्कैनर इसीलिए दिया गया, ताकि अतिक्रमण वाद खत्म कराने के एवज में 25 हजार रुपये की डील पूरी की जा सके.

स्कैनर थमाते हुए कैमरे में कैद हुआ डाटा ऑपरेटर

वायरल फोटो और वीडियो के अनुसार, अतिक्रमण मामले को रफा-दफा करने के लिए एक व्यक्ति से 25,000 रुपए की मांग की गई थी. जब व्यक्ति पैसे लेकर पहुंचा, तो डाटा ऑपरेटर ने अपना स्कैनर निकालकर दे दिया ताकि मामले की कागज़ी प्रक्रिया स्कैन की जा सके. लेकिन उसी दौरान उस व्यक्ति ने चालाकी दिखाते हुए CO और डाटा ऑपरेटर का आधा वीडियो और फोटो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

आरोप लगने के बाद CO ने दिया बयान

इस पूरे मामले पर सुगौली सीओ ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘यह सब साजिश के तहत किया गया है. डाटा ऑपरेटर ने केवल नापी के पैसे लेने के लिए स्कैनर दिया था. परिवादी ने जानबूझकर वीडियो बनाकर वायरल किया है और निगरानी बुलाने की धमकी भी दी थी. रिश्वत का कोई मामला नहीं है.’

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुगौली अंचल कार्यालय लंबे समय से दलाली और भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है. अब जबकि वीडियो वायरल है, सरकार को चाहिए कि निगरानी ब्यूरो से निष्पक्ष जांच कराए और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करे.

Also Read: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version